Friday, February 15, 2013

एयरहोस्टेस गीतिका के बाद अब मां ने भी की खुदकुशी

एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की मां ने खुदकुशी कर ली है। गीतिका की मां अनुराधा ने सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने ये सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। पिछले साल गीतिका शर्मा ने भी खुदकुशी कर अपनी जान दी थी। इस केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा आरोपी हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं। कांडा पर गीतिका के मानसिक और यौन उत्पीड़न का आरोप है।
पुलिस उपायुक्त पी करुणाकरन ने बताया कि करीब 50 साल उम्र की अनुराधा शर्मा का शव शाम लगभग 5.50 बजे उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने घर (बेडरूम) में पंखे से झूलता पाया गया। जिस वक्त हादसा हुआ, गीतिका की मां अशोक विहार फ्लैट में अकेली थीं। गीतिका के भाई गौरव शर्मा ने बताया कि उसकी मां गीतिका की वजह से हताशा में थी। 
23 साल की गीतिका गोपाल कांडा के एमडीएलआर एयरलाइंस में विमान परिचारिका के रूप में कार्य कर चुकी थी। यह एयरलाइंस अब बंद हो चुकी है। गीतिका पिछले साल चार-पांच अगस्त की दरम्यान रात को अपने घर में पंखे में फंदा डालकर झूल गई थी। सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि गोपाल कांडा और एमडीएलआर में प्रबंधन का कार्य संभालने वाली अरुणा चड्ढा ने उसे इस कदर प्रताड़ित किया कि वह मौत को गले लगाने के लिए मजबूर हो गई।
गीतिका की मौत के बाद से ही उनकी मां काफी तनाव में थीं। अनुराधा की खुदकुशी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इस घटना के बाद परिवारवाले सदमे में हैं। गीतिका की मौत के बाद से ही परिवार बेहद परेशान और तनाव में था। अब गीतिका की मां ने भी खुदकुशी कर ली।

No comments:

Post a Comment