Sunday, February 17, 2013

6 लाख रुपए का मोबाइल फोन

दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी वर्टू लेकर आई है पहला एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर चलने वाला लग्जरी एंड्रॉयड स्मार्टफोन ‘वर्टू टीआई’। ये गूगल के एंड्रॉयड 4.0 आईसक्रीम सेंडवीच पर बेस्ड है। वर्टू के मोबाइल पूरी तरह से हाथ से बने होते हैं यानी ये पूरी तरह ‘हैंड क्राफ्टेड’ होता है। इसकी कीमत 5.7 लाख रु है
वर्टू के लग्जरी एंड्रॉयड स्मार्टफोन ‘वर्टू टीआई’ में 3.7 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले है। वर्टू के फोन दुनिया के चंद अमीर लोग ही खरीदते हैं। इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। और फ्रंट में 1.3 मेगापिक्सल कैमरा है।
समें 64 जीबी की की इंटरनल मेमोरी क्षमता है और 1 जीबी की रेम क्षमता है। इसमें 1.7गीगाहर्ट्ज़ का ड्यूल कोर प्रोसेसर है। 180 ग्राम वजनी ‘वर्टू टीआई’ सैमसंग गैलेक्सी एस-3 और आईफोन-5 से ज्यादा वजनी है।
इस फोन का फ्रेम टाइटेनियम और डिस्प्ले सैफायर की बनी है। इसकी स्क्रीन पर एक ट्रक से नहीं बल्कि एक हीरे से खरोंच आ सकती है। इसके कल पुर्जों को जोड़ने वाले कारीगर का नाम और उसका दस्तखत इसके भीतर सिम कार्ड लगाने की जगह पर लेजर से अंकित किया जाता है।

No comments:

Post a Comment