नयी दिल्ली (ब्यूरो)। वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील में हुए 362 करोड़
रुपये के महाघोटाले की परतें अब धीरे-धीरे खुलती जा रही है। इस बार जो
खुलासा हुआ है वो वाकई चौकाने और सोचने पर मजबूर कर देने वाला है। जी हां
इस मामले भी हनी ट्रैप की मौजूदगी सामने आई है। इटली कोर्ट में पेश किये
गये रिपोर्ट के मुताबिक इस डील के बिचौलिए गाइडो हश्के ने डील को फाइनल
करने के लिये अपनी गर्लफ्रेंड का इस्तमाल किया था। रिपोर्ट की मानें तो
इसी लड़की के जरिये पूर्व वायु सेनाध्यक्ष एसपी त्यागी के रिश्तेदारों
से संपर्क साधा गया था। खास तौर पर बिचौलिए की गर्लफ्रेंड और जूली त्यागी
का जिक्र किया गया है।
जांच रिपोर्ट में सीधे तौर पर आरोप लगाया गया है कि डील के दौरान एक वक्त
ऐसा आया था जब ऑगस्टावेस्टलैंड को लगा कि वो डील से बाहर हो जाएगी। उसी
वक्त डील के बिचौलियो ने अपनी गर्लफ्रेंड के जरिये जूली त्यागी से बातचीत
को आगे बढ़ाया था।
रिपोर्ट का तो यहां तक दावा है कि डील के लिए त्यागी परिवार से समझौता
हुआ था लेकिन रकम जूली त्यागी को सौंपी गई थी। इतना ही नहीं घोटालों की
परते जब खुलने ही लगी हैं तो इसी बीच एक घोटाला सामने आ गया है। बिचौलिये
गाइडो हश्के और पूर्व वायु सेनाध्यक्ष एसपी त्यागी से मुलाकात हुई थी।
रिपोर्ट की मानें तो दोनों ने वर्ष 2004 से लेकर 2007 तक कम से कम 6 या 7
बार मिले थे। इसके बाद वर्ष 2010 में भारत ने वायुसेना के लिए 12 AW-101
हेलीकॉप्टर का सौदा 3 हजार 546 करोड़ रुपये में किया था। मालूम हो कि आरोप
यह लगा है कि 3600 करोड़ के सौदे में 362 करोड़ की दलाली की गई थी।
विस्तार से बात करें तो 3600 करोड़ के डील में डील की 10 फीसदी रकम तकरीबन
51 मिलियन यूरो यानी करीब 326 करोड़ रुपए बतौर घूस दिया गया। रिपोर्ट में
सीधे-सीधे आरोप लगाया गया है कि इस डील में त्यागी बंधुओं को एक लाख यूरो
यानि उस वक्त यूरो की कीमत के मुताबिक करीब 70 लाख रुपए कैश में दिया गया
था। इनमें जूली त्यागी, डोस्का त्यागी और संदीप त्यागी शामिल हैं। ये तीनो
लोग पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी के रिश्तेदार हैं।
No comments:
Post a Comment