ओलंपिक इतिहास के सबसे पुराने खेल कुश्ती को
साल 2020 के ओलंपिक से हटाने की सिफारिश के फैसले की दुनिया में हो रही
चौतरफा आलोचना पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने आज अपना रुख कुछ
नरम करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिक्रिया तो होनी ही थी लेकिन आपको यह ध्यान
रखना होगा कि कुश्ती पर अभी अंतिम फैसला नही किया गया है।
आईओसी
के उपाध्यक्ष थामस बाक ने कहा कि ये प्रतिक्रियाएं स्वाभाविक है। यह किसी
भी फैसले के साथ हो सकता है। आपको परंपरा और प्रगति के बीच सही संतुलन
निकालना होगा। आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार को कुश्ती और सात अन्य
खेलों को शार्टलिस्ट किया था जिनमें से किसी एक खेल को 2020 ओलंपिक में रखा
जाएगा। हालांकि कुश्ती को दोबारा ओलंपिक में शामिल किए जाने की संभावना
दिखाई नहीं दे रही है। सितंबर में ब्यूनस आयर्स में आईओसी सत्र में
कार्यकारी बोर्ड की सिफारिश पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
अध्यक्ष
पद के संभावित उम्मीदवार बाक ने कहा कि यह केवल मुख्य खेलों के बारे में
फैसला है और इससे ज्यादा कुछ नहीं है। मैं अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ
(फीला) की इस प्रतिक्रिया से खुश हूं कि वह कुछ कदम उठाने जा रहे है। यह
सही तरीका है। आपको ध्यान रखना होगा कि यह अंतिम फैसला नहीं है। यदि फीला
इसी तरह अपनी आवाज उठाता रहा तो उसे काफी समर्थन मिलेगा।
अध्यक्ष पद के एक अन्य उम्मीदवार और आईओसी के वित्त आयोग के प्रमुख रिचर्ड
कैरियन ने कहा कि यह एक मुश्किल फैसला था। दूसरी तरफ आईओसी के कार्यकारी
बोर्ड के सदस्य और मार्डन पेटाथलन के उपाध्यक्ष जुआन एंटोनियो समारांच
जूनियर ने इस फैसले को सही बताया। उन्होंने कहा कि मुझे कुश्ती के लिए
अफसोस है। मैं इस खेल का सम्मान करता हूं। मुझे इस फैसले को लेकर उठे विरोध
से कोई आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि किसी भी खेल में इस तरह की प्रतिक्रिया
होती।
No comments:
Post a Comment