Friday, February 15, 2013

शादी से एक दिन पहले रॉ का अफसर दिल्ली से किडनैप

राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े खुफिया एजेंसी रॉ का एक अधिकारी गायब हो गया है। पुलिस ने पहले गुमशुदगी और अब उसके अपहरण का मामला दर्ज किया है। ये अफसर कटक में नियुक्त था और हाल ही में अपनी शादी के लिए छुट्टी लेकर दिल्ली आया था।
गायब हुए रॉ अफसर का नाम प्रशांत अग्रवाल बताया जाता है। प्रशांत की आज ही शादी होनी थी लेकिन उससे एक दिन पहले यानी कल से वो गायब है। प्रशांत ने 2010 में उड़ीसा के कटक में नौकरी ज्वाइन की थी। दो फरवरी को वो छुट्टी लेकर दिल्ली आया था।
परिवार के मुताबिक प्रशांत गुरुवार की सुबह 8 बजे छोटे-मोटे काम के लिए घर से निकला था लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटा। परिवार वाले लगातार उसे फोन करते रहे, पर फोन स्विच ऑफ था।
पुलिस ने पहले प्रशांत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और अब उसे किडनैपिंग में तब्दील कर दिया है। प्रशांत के मोबाइल की आखिरी लोकेशन चांदनी चौक मिली है।

No comments:

Post a Comment