Thursday, February 14, 2013

राष्ट्रपति और 5 दया याचिका कर सकते हैं खारिज

गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास सात ऐसी फाइलें आखिरी फैसले के लिए भेजी हैं, जिन्हें कोर्ट फांसी की सजा सुना चुका है। इसमें एक ऐसा शख्स भी शामिल है जिसने रेप के मामले में सजा काटने के बाद पीड़ित के परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी।
राष्ट्रपति को सात मामलों में कुल नौ लोगों पर फैसला करना है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति कसाब और अफजल गुरु की दया याचिका खारिज करने के बाद चंदन तस्कर वीरप्पन के चार साथियों की भी दया याचिका खारिज कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment