गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक
बातचीत हुई। इस बातचीत पर मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात
बहुत अच्छी रही और कई विषयों पर बातें हुईं। मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री
ने उन्हें गुजरात की नई सरकार और विकास के लिए शुभकामनाएं दी।
मीडिया
को मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वो गुजरात की
जनता के हित में होने वाले काम में पूरी शक्ति से मदद करेंगे। उन्होंने
बताया कि उन्होंने पीएम को मेमोरैंडम दिया है। पीएम से आग्रह किया है कि
देश के अन्य राज्यों की तरह ही गुजरात को भी केंद्र की तरफ से मदद मिले।
साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार के संग उनकी कानूनी जंग चल रही है।
दिल्ली और मुंबई में जिस दाम पर गैस मिलती है। गुजरात को उस दाम पर गैस
नहीं मिलती है। इस बात को लेकर हम कोर्ट गए थे। हम केस जीत भी गए थे, लेकिन
इसके 6 महीने बाद भी भारत सरकार कोर्ट के फैसले का पालन नहीं कर रही है।
इसके विरोध में हमने अर्जी दाखिल की थी तो भारत सरकार सुप्रीम कोर्ट में
चली गई। उन्होंने कहा कि फैसले को टालने का खेल चल रहा है। मैंने
प्रधानमंत्री से अपनी नाराजगी प्रकट की है। प्राधनमंत्री ने मुझे आश्वासन
दिया है कि इन सारे कामों को वो खुद देखेंगे और मदद करेंगे।
No comments:
Post a Comment