संत आसाराम बापू एक बार फिर विवादों
में आ गए हैं। इस बार विवाद की वजह एक श्रद्धालु को लात मारना है।
श्रद्धालु ने बापू का आशीर्वाद पाने के लिए चरण स्पर्श किया था, मगर बापू
ने उसे आशीर्वाद देने की बजाय लात लगा दी। आसाराम बापू सोमवार को सत्संग
में हिस्सा लेने आए थे। प्रवचन के बाद बापू भक्तों के बीच थे, तभी बुजुर्ग
अमन सिंह दांगी ने चरण स्पर्श करने की कोशिश की, तभी बापू ने दांगी को
आशीर्वाद देने की बजाय लात मार दी।
अमन
का कहना है कि वह बापू का आशीर्वाद लेने गए थे, मगर उन्हें लात मारे जाने
से वह आहत हैं। इस वजह से बीती रात उन्हें नींद नहीं आई। वह समझ नहीं पा
रहे हैं कि बापू ने ऐसा क्यों किया, जबकि वह कई वर्षो से बापू के भक्त हैं।
No comments:
Post a Comment