Thursday, February 7, 2013

रेल बजट से पहले PM से मिले पवन बंसल

गुरुवार को रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की उसके बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिले औऱ मुलाकात के बाद जब बाहर आए तो फिर से महंगाई की मार झेलने के लिए यानी रेल किराए में बढ़ोतरी के लिए तैयार रहने का संकेत दे दिया. उन्होंने कहा 'डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से रेलवे पर 3300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है. हमें कुछ दिनों में ही तय करना होगा कि इस मामले (रेल किराए में बढ़ोतरी) को लेकर क्या किया जा सकता है.'
अब रेल बजट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसी महीने की 26 तारीख को रेल मंत्री पवन कुमार बंसल पेश करेंगे साल 2013-14 के लिए रेल बजट. पिछले 10 साल में रेल बजट में जनता की जेबें काटने का इंतजाम नहीं किया गया. पिछले साल के रेल बजट में तत्कालीन रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने किराया बढ़ाने की हिमाकत की भी तो उनकी कुर्सी चली गई.
लेकिन अब के रेलमंत्री पवन कुमार बंसल से ज्यादा उम्मीदें मत रखिए. पिछले महीने ही रेल किराए में मामूली बढ़त कर चुके रेलमंत्री पवन कुमार बंसल फिर से आपकी जेब ढीली करने की फिराक में हैं. अब रेल मंत्री पवन बंसल ने फिर किराए में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं.
जनता पर रेल किराए का बोझ बढ़ाने के नेक इरादे का इजहार रेल मंत्री पहले भी कर चुके हैं. आजतक से खास मुलाकात के दौरान भी रेलमंत्री ने साफ कर दिया था, कि डीजल की कीमत में बढ़ोतरी ने रेलवे का बजट बिगाड़ दिया है.
पिछले महीने ही 21 जनवरी से रेल किराए में बढ़ोतरी की गई है. स्लीपर क्लास के किराए में प्रति किलोमीटर 6 पैसे की बढ़ोतरी हुई तो एसी थ्री टीयर और एसी चेय़रकार क्लास में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई.
इसका असर ये हुआ कि दिल्ली-मुंबई AC 3-का किराया जो पहले 1065 रुपए था वो 140 रुपए बढ़कर अब 1205 रुपए हो गया है. दिल्ली-हावड़ा AC 3 का किराया जो पहले 1088 रुपए था वो 147 रुपए बढ़कर अब 1235 रुपए हो गया है यानी स्लीपर क्लास में हर 1,000 किलोमीटर पर 60 रुपये की मार पड़ी है तो एसी-3 में हर 1,000 किलोमीटर के सफर पर 100 रुपये का झटका झेल रहे हैं रेल यात्री.  लेकिन रेलमंत्री कहते हैं डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का कोई न कोई रास्ता निकालना होगा.


No comments:

Post a Comment