Wednesday, February 6, 2013

मुंबई: फेमा के तहत गिरफ्तार गायक मीका सिंह रिहा

जानेमाने गायक मीका सिंह को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया। मीका के पास नियम से ज्यादा विदेशी करेंसी बरामद की गई थी। हालांकि मीका को बाद में जमानत दे दी गई, लेकिन इस मामले में उनपर मुकदमा चलता रहेगा, लेकिन आखिरकार 50 हजार के निजि मुचलके पर मीका को रिहा कर दिया गया।
बैंकॉक में अपना शो करके लौट रहे गायक मीका सिंह को बुधवार की शाम साढ़े सात बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते ही कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोक लिया। इसके बाद मिका की तलाशी ली जाने लगी। 
तलाशी के दौरान कस्टम अधिकारियों को मीका के पास 12 हजार अमेरिकी डॉलर मिले जबकि नियम 5 हजार अमेरिकी डॉलर से ज्यादा रखने की इजाजत नहीं देते हैं। इसके बाद मीका को निर्धारित सीमा से ज्यादा विदेशी मुद्रा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। लगभग 6 घंटों तक मीका कस्टम विभाग की हिरासत में रहे। आखिर में 50 हजार के निजि मुचलके पर मीका को रिहा कर दिया गया।
मीका समेत उनके दो भाई भी इससे पहले सुर्खियों में रह चुके हैं। मीका के भाई और मश्हूर पंजाबी गायक दलेर मेंहदी पर काफी पहले डांस ट्रूप के बहाने कबूतरबाजी का आरोप लगा था। मीका के भाई शमशेर सिंह पर भी कबूतरबाजी के आरोप लगे थे।

No comments:

Post a Comment