Wednesday, February 6, 2013

मुंबई में निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरा, तीन की मौत

मुंबई के अंधेरी इलाके के पास बन रहे पुल का एक हिस्सा धराशायी हो गया। जिसके मलबे के नीचे दब जाने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा अंधेरी में इंटनरेशनल एयरपोर्ट के पास बन रहे पुल पर हुआ।
पुल पर सीमेंट से बने एक हिस्से को जोड़ा जा रहा था, लेकिन सीमेंट के स्लैब को जोड़ते वक्त मशीन का लॉक टूट गया और इसकी वजह से सीमेंट का भारी भरकम स्लैब जमीन पर आ गिरा। इसकी वजह से जो लोग खड़े थे वो मलबे के नीचे ही दब गए। दमकल विभाग ने खबर मिलते ही मौके पर पहुंच कर बचाव का काम शुरू कर दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मलबे में दबे 3 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
हादसे की खबर मिलते ही मुंबई के मेयर सुनील प्रभु भी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। दरअसल ये पुल एमएमआरडीए के एलिवेटेड एक्सेस रोड प्रोजेक्ट के तहत बन रहा था। लगभग 2 किलोमीटर लंबे इस फ्लाइओवर को 287 करोड़ रुपयों की लागत से बनाया जा रहा है। पुल को वैसे तो पिछले साल ही तैयार हो जाना था लेकिन 3 बार इसकी डेडलाइन बढ़ानी पड़ी। आखिर में सितंबर 2013 का वक्त तय किया गया।  
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल्दबाजी में लापरवाही बरतने की वजह से ये हादसा हुआ। हालांकि हादसा उस जगह पर हुआ जहां गाड़ियों की आवाजाही न के बराबर होती है।

No comments:

Post a Comment