Wednesday, February 6, 2013

दिल्ली में विदेशी महिला से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में एक विदेशी लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। गुड़गांव की एक कंपनी में काम करने वाली इस लड़की ने एक पार्टी ऑर्गनाइजर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। हौजखास पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चीन की रहनेवाली 23 साल की पीड़ित विदेशी महिला गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। पीड़ित महिला का आरोप है कि सोमवार की रात उसका दोस्त तारिक शेख उसे मालवीय नगर में एक पार्टी में ले गया फिर तारिक उसे लिफ्ट देने के बहाने अपने दोस्त के घर ले गया। आरोप है कि तारिक ने पहले पीड़ित महिला को जबरन शराब पिलाई। जब महिला पूरी तरह से नशे में आ गई तो तारिक ने उसके साथ बलात्कार किया।पुलिस के मुताबिक उसने विदेशी महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया और फौरन आरोपी तारिक के घर पर दबिश दी। लेकिन वो फरार हो चुका था।हॉजखास पुलिस ने फरार आरोपी तारिक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
आरोपी तारिक के मोबाइल को सर्विलांस पर डाल दिया गया। इसके बाद मोबाइल की लोकेशन का पता चलते ही तारिक को दबोच लिया गया। बुधवार दोपहर तारिक को दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने तारिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने इस बाबत चीनी दूतावास को भी खबर कर दी है। वहीं महिला के बयान के आधार पर अब आरोपी तारिक पर धारा 376 के तहत बलात्कार का केस चलेगा। पीड़ित के मुताबिक आरोपी तारिक से उसकी मुलाकात 6 महीने पहले एक पार्टी में ही हुई थी। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए थे।

No comments:

Post a Comment