अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन के आज 24 मुस्लिम
संगठनों के नेताओं से मुलाकात करने की संभावना है। इन संगठनों ने उनकी
फिल्म 'विश्वरूपम' के प्रदर्शन पर आपत्ति जताई थी। इस मुलाकात में फिल्म के
प्रदर्शन के लिए कोई समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। हासन के भाई और
राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल में उनके व्यवसायिक साझेदार चंद्रा हासन के
मुताबिक हासन और मुस्लिम नेता मुलाकात कर यह तय करेंगे कि फिल्म के कौन-कौन
से दृश्य हटाए जाने से फिल्म तमिलनाडु में प्रदर्शित की जा सकती है। उधऱ,
'विश्वरूपम' का हिंदी संस्करण पूरे भारत में आज प्रदर्शित हो गई है।
उन्होंने
कहा कि हमने सरकार को पत्र भेजा है जिसमें 'राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल' और
24 मुस्लिम संगठनों के नेताओं के बीच होने वाली बातचीत पर नजर रखने का
अनुरोध किया गया है। राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल की तरफ से तमिल फिल्मकार
अमीर सुल्तान और मुस्लिम नेताओं के बीच गुरुवार को बातचीत होनी थी लेकिन
सरकारी हस्तक्षेप की जरूरत महसूस करते हुए दोनों पक्षों ने यह फैसला टाल
दिया।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता द्वारा गुरुवार को समझौता कर लेने की
स्थिति में फिल्म को प्रदर्शित किए जाने की बात कहने पर दोनों पक्षों ने
मिलने का फैसला किया। 95 करोड़ रुपये की लागत में बनाई गई यह फिल्म 25
जनवरी को तमिल और तेलुगू भाषा में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन इसके एक
दिन पहले मुस्लिम संस्थाओं द्वारा इस समुदाय को गलत रूप में प्रस्तुत किए
जाने की शिकायत किए जाने पर तमिलनाडु सरकार ने इस पर दो सप्ताह तक रोक लगा
दी थी।
No comments:
Post a Comment