जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के नेता यासीन
मलिक का पासपोर्ट जब्त होगा है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उनका
पासपोर्ट जब्त होगा।
मालूम हो कि
पाकिस्तान दौरे पर गए जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के मुखिया यासीन मलिक ने
भारत के बड़े दुश्मन और आतंकी सरगना हाफिज सईद के साथ मंच साझा किया था।
हाफिज सईद मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है, लश्कर ए तैयबा का मुखिया है।
वहीं धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने यासीन और हाफिज सईद की मुलाकात को
गंभीर मुद्दा बताया है। उधर आरएसएस नेता राम माधव ने भी इस मुलाकात की
निंदा की है। दरअसल पाकिस्तान दौरे पर गए यासीन मलिक इस्लामाबाद में एक दिन
की भूख हड़ताल पर थे। ये भूख हड़ताल उन्होंने अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ
और उसका शव परिवार वालों को न सौंपने के विरोध में रखी थी।
यासीन
मलिक ने इस सभा में अफजल को फांसी दिए जाने को भारतीय लोकतंत्र के लिए
धब्बा बताया। इस सभा में मलिक ने ये भी कहा कि पाकिस्तान सरकार कश्मीर के
मुद्दे को और जोर शोर से अंतराष्ट्रीय मंच पर उठाए। इस वीडियो के सामने आते
ही यासीन मलिक पर सरकार सतर्क हो गई और कहा कि मलिक पर पूरी नजर रखी जा
रही है।
यासीन
मलिक कश्मीर के प्रमुख अलगाववादी नेता हैं और अक्सर पाकिस्तान जाते रहते
हैं। मलिक आजाद कश्मीर की आवाज उठाते रहे हैं और इसे लेकर पाकिस्तान का भी
खुला समर्थन करते रहे हैं। लेकिन ये पहला मौका है जब उन्हें आतंकी हाफिज
सईद के साथ देखा गया है।
No comments:
Post a Comment