विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) इस बार
वैलेंटाइन डे का विरोध नहीं करेगी, बल्कि वह जरूरतमंद महिलाओं को हेल्पलाइन
के जरिये सहायता मुहैया कराएगी। विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि
वैलेंटाइन डे के खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं होगा। युवाओं को भी भद्र व्यवहार
करना चाहिए। इस बार हमने महिलाओं की मदद के लिए नई हेल्पलाइन सेवा
011-23616372 जारी करने का निर्णय लिया है।
बंसल
ने कहा कि हेल्पलाइन हर वक्त मौजूद रहेगी। विहिप की युवा शाखा दुर्गा
वाहिनी तथा बजरंग दल के सदस्य इस पर आने वाले फोन उठाएंगे। यदि किसी अप्रिय
वारदात की सूचना मिलती है तो हम नजदीकी पुलिस स्टेशन को इस बारे में सूचना
देंगे।
वहीं, राष्ट्रवादी शिव सेना के कार्यकर्ता ने कहा कि हम युवा जोड़ों को
बताते रहे हैं कि आपस में शादी कर लें, अन्यथा हम उन्हें पुलिस या उनके
अभिभावकों के हवाले कर देंगे। हम नहीं चाहते कि हमारे युवा पश्चिमी
संस्कृति को अपनाएं और हमारी संस्कृति को अपमानित करें।
No comments:
Post a Comment