दिल्ली से पटना आ रही एक ट्रेन की एसी बोगी
में यात्रा कर रही एक युवती के साथ कथित तौर पर छेड़खानी करने के आरोप में
एक निजी संचार कंपनी के सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस
के अनुसार पीड़ित लड़की संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के वातानुकूलित बोगी के
प्रथम श्रेणी में यात्रा कर रही थी और यात्रा के दौरान पटना निवासी इस
युवती के साथ इसी बोगी में सफर कर रहे गुड़गांव में एक निजी संचार कंपनी
में कार्यरत एमपी एस सिसोदिया ने छेड़खानी शुरू कर दी। युवती ने इसकी
शिकायत आरा में राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) से की जबकि आरोपी आरा में ही उतर
गया था।
पुलिस
हालांकि उस व्यक्ति के टिकट की जांच कर यह पता लगाने में सफल रही कि उसका
आरक्षण दिल्ली के साकेत बिहार से कराया गया था। इसी के आधार पर पुलिस ने
उसके मोबाइल नंबर का भी पता लगा लिया। इसके बाद आरा पुलिस ने इसकी सूचना
पटना जीआरपी को दे दी।
पटना
जीआरपी के थाना प्रभारी रामपुकार सिंह के मुताबिक आरोपी के फोन को ट्रेस
कर उसे पटना के एक प्रतिष्ठित होटल से गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया
है। पुलिस सिसोदिया से इस मामले में पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment