देश पर महंगाई की और मार पड़ने वाली
है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा है कि हर महीने डीजल के दाम बढ़ाए जाएंगे।
मंत्रालय के मुताबिक हर महीने डीजल के दाम 40 से 50 पैसे प्रति लीटर
बढ़ेंगे।
केंद्र
सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत सार्वजनिक कंपनियों को वैश्विक स्तर
पर कच्चे तेल की कीमतों के अनुसार समय-समय पर डीजल की कीमत निर्धारित करने
की अनुमति दे दी थी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा
मोइली ने साफ कर दिया था कि सरकारी तेल विपणन कंपनियां समय-समय पर डीजल की
कीमत निर्धारित कर सकेंगी।
अब
मोइली ने कहा है कि डीजल के दाम हर महीने बढ़ाए जाएंगे। हर माह इनके दाम
में 50 पैसे तक की बढ़ोतरी की जाएगी। अगले आदेश तक ये मासिक बढ़ोतरी जारी
रहेगी।
No comments:
Post a Comment