मैक्सिको में एक सरकारी तेल कंपनी पेमेक्स
के मुख्यालय को निशाना बना कर किए गए जबरदस्त विस्फोट में कम से कम 14
लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
गृहमंत्री
मिक्वेल एंजेल ओसोरियो चोग ने गुरुवार को हुए इस विस्फोट की जानकारी देते
हुए बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं और लगभग 100
अन्य जख्मी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि राहत और बचावकर्मी लगातार काम में
लगे हुए हैं लेकिन अब भी लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है।
मौके
पर मौजूद एक चिकित्सक मौरीचियो पार्रा ने लगभग 20 लोगों के मारे जाने और
100 से अधिक लेागों के फंसे होने की आशंका जताई है। मीडिया रिपोर्टों में
बताया गया कि मुख्यालय की इमारत के निचले तल पर हुए विस्फोट के कारणों का
तो पता नहीं चल पाया है लेकिन धमाका इतना जबरदस्त था कि मलबा आस पास की
सड़कों पर फैल गया और लोगों में भगदड़ मच गई।
विस्फोट
की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इमारत को खाली कराया। पेमेक्स
की ओर से आए शुरुआती बयान मे कहा गया था कि बिजली की सप्लाई में आई खराबी
के कारण इमारत को खाली कराया गया है लेकिन बाद में उसने अपने मुख्यालय में
विस्फोट की बात स्वीकार की लेकिन विस्फोट के कारणों का खुलासा नहीं किया
गया।
No comments:
Post a Comment