Sunday, February 3, 2013

जेम्स बॉन्ड की कार ‘एस्टन मार्टिन रैपिड S’

जेम्स बॉंड की कार के नाम से मशहूर एस्टन मार्टिन की सबसे लोकप्रिय कार ‘रैपिड’ का नया सेडान वर्जन ‘रैपिड एस’ सड़कों पर उतरने को तैयार है। ब्रिटिश लग्जरी कार कंपनी एस्टन मार्टिन की लग्जरी स्पोर्ट्स कार में बैठकर ही जेम्स बॉंड ने एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज स्टंट किए।
ये एक स्पोर्ट्स कार है। एस्टन मार्टिन की गाड़ियों की खासियत है कि ये हैंडमेड होती है यानी इन्हें पूरी तरह से कस्टमाइज किया जाता है। एस्टन मार्टिन की नई सेडान कार ‘रैपिड एस’ 100 किलोमीटर की रफ्तार महज 4.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रति घंटा है। 
एस्टन मार्टिन की रैपिड एस में 6.0 लीटर का 558PS V12 इंजन लगा हुआ है। एस्टन मार्टिन की रैपिड एस 1 लीटर पेट्रोल में 7.04 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। एस्टन मार्टिन की रैपिड एस 1 लीटर पेट्रोल में 7.04 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। रफ्तार के लिए मशहूर एस्टन मार्टिन की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ‘रैपिड’ है।

No comments:

Post a Comment