कांग्रेस नेता शकील अहमद ने लालकृष्ण आडवाणी पर एक विवादित बयान देते हुए
कहा है कि आडवाणी सत्ता के लिए पाकिस्तान छोड़कर भारत आए। अहमद ने ये सीकर
की एक जनसभा में कहा। उन्होंने कहा कि अगर उनको हिंदुओं की इतनी ही चिंता
थी तो पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की सेवा करते।
शकील अहमद ने कहा कि आडवाणी पाकिस्तान में पैदा ही नहीं हुए बल्कि उन्होंने बीए तक की शिक्षा पाकिस्तान में ही प्राप्त की। सिर्फ आडवाणी की लॉ की डिग्री बॉम्बे की किसी लॉ कॉलेज की है। शकील ने कहा कि बीए पास करने के बाद आदमी को होश हो जाता है। सोच-समझ हो जाती है। बीए पास करने के बाद आडवाणी के मन में इच्छा हुई कि हिंदू समाज की सेवा करें।
शकील अहमद ने कहा कि आडवाणी पाकिस्तान में पैदा ही नहीं हुए बल्कि उन्होंने बीए तक की शिक्षा पाकिस्तान में ही प्राप्त की। सिर्फ आडवाणी की लॉ की डिग्री बॉम्बे की किसी लॉ कॉलेज की है। शकील ने कहा कि बीए पास करने के बाद आदमी को होश हो जाता है। सोच-समझ हो जाती है। बीए पास करने के बाद आडवाणी के मन में इच्छा हुई कि हिंदू समाज की सेवा करें।
शकील
अहमद ने आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान में 3 फीसदी हिंदू रहते हैं और
वो हिंदूस्तान के हिंदुओं से ज्यादा दुखी हैं। सचमूच अगर आडवाणी को हिंदू
समाज की सेवा करनी थी तो अपने घर की दुखी हिंदुओं की सेवा करते। मगर वहां
सेवा के बदले मेवा नहीं मिलता। एमपी, एमएलए और प्रधानमंत्री के उम्मीदवार
नहीं बनते तो ऐेसे में हिंदुस्ता चले आए। आडवाणी हिंदू समाज की सेवा करने
नहीं अपनी सेवा करने भारत आए हैं।
No comments:
Post a Comment