पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम आवास में पथराव और तोड़फोड़ की। भीड़ की
अगुवाई करने का आरोप कांग्रेस सांसद और केंद्रीय मंत्री अधीर रंजन चौधरी पर
है। आरोप है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने एक साथी की पुलिस कस्टडी में
हुई मौत से बेहद नाराज थे। कांग्रेसी कार्यकर्ता डीएम के घर पर मामले की
फौरन जांच की मांग के लिए ज्ञापन देने गए थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि
डीएम घर पर नहीं हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां तोड़फोड़ की।
पश्चिम
बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रॉबिनहुड की छवि वाले 56 वर्षीय कांग्रेसी
नेता अधीर रंजन चौधुरी देश के रेल राज्यमंत्री हैं। चौधुरी की गिनती बंगाल
के उन कांग्रेसी नेताओं में होती है जिनका अपना जनाधार है। अपनी सांगठनिक
क्षमता के दम पर चौधुरी ने कभी वामपंथ का गढ़ बन चुके मुर्शिदाबाद को
कांग्रेस के किले के रूप में तब्दील किया। जब वामपंथियों ने बाहुबल का
इस्तेमाल किया तो चौधुरी भी अपने बाहुबल से उनसे निपटे और बंगाल में
कांग्रेस की राजनीति में अपनी पहचान बनाई।
चौधुरी ने प्रणब मुखर्जी को 2004 और 2009 में जंगीपुर से लोकसभा चुनाव
लड़ने के लिए मनाया और दोनों ही बार उनकी जीत सुनिश्चित कराई। नबग्राम
विधानसभा सीट से 1996 में जीत दर्ज करने के बाद चौधुरी ने बहरमपुर से
लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता। वह तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख ममता
बनर्जी के कटु आलोचक हैं।
No comments:
Post a Comment