संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी की
सजा दे दी गई है। अफजल गुरु को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दी गई। अफजल
गुरु को सुबह 8 बजे फांसी दी गई। अफजल को फांसी देने से पहले आज सुबह से
ही तिहाड़ जेल में हलचलें तेज हो गई थीं। सुबह करीब 4 बजे ही तिहाड़ जेल
में कई अधिकारी पहुंच चुके थे।
सारी
जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद बैरक नंबर 3 में सुबह आठ बजे अफजल
को फांसी दी गई। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता राजमोनी ने कहा है कि कुछ दिन
पहले ही अफजल गुरु की दया याचिका खारिज कर दी गई थी। एक तरफ दिल्ली में
जहां अफजल गुरु को फांसी दी गई, तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के बड़े इलाके
में अचानक भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया। श्रीनगर, बारामुला और
अनंतनाग जैसे इलाकों में तो कर्फ्यू ही लगा दिया गया। आपको याद दिला दें कि
अफजल गुरु की दया याचिका राष्ट्रपति के पास थी, कई सालों से उसको फांसी
देने की मांग हो रही थी।
No comments:
Post a Comment