Wednesday, February 13, 2013

ऐसा होटल जिसकी दीवारों पर पोर्न हिडेन कोड लिखे हैं


कभी आप ऐसे होटल में गए हैं जहां कि दीवारों में खूबसूरत मॉडलों की तस्‍वीरें लगी हो अगर नहीं तो नीदरलैंड के मॉडेज होटल ने अपने 6 कमरों की दीवारों को कुछ खासतौर से सजाया है। दरअसल इस होटल की दीवारों में क्‍यूआर कोड लिखे हुए हैं और अगर ध्‍यान से देखें तो क्‍यूआर कोर्ड के अंदर कई हॉट फोटो बनी हुईं हैं। इस होटल के कमरों को फैशन डिजाइनर एंटोनी पीटर ने डिजाइन किया है।
क्‍या होता है क्‍यू आर कोर्ड
क्‍यूआर कोर्ड एक प्रकार का कोर्ड होता है जिसे आप फोन या फिर क्‍यूआरकोड स्‍कैनर से स्‍कैन कर साइट या फिर एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप कोई एप्‍लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो और उस एप्‍लीकेशन का क्‍यूआरकोड है तो बस अपने फोन के क्‍यूआरकोर्ड स्‍कैनर से उस कोड को स्‍कैन करिए जैसे ही कोड स्‍कैन करेंगे आपका फोन कोड को पहचानकर वो एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर लेगा।

No comments:

Post a Comment