Wednesday, February 6, 2013

दिल्ली पर स्वाइन फ्लू का खतरा, गुड़गांव में एक की मौत

दिल्ली में एक बार फिर स्वाइन फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। वहीं गुड़गांव में इस जानलेवा वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है। स्वाइन फ्लू के 5 मरीजों को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन मरीजों को कल ही भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों का मानना है कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए सिर्फ दवाओं पर भरोसा नहीं किया जा सकता। दवाएं सिर्फ इस पर काबू पाने का एक रास्ता हैं। असल में स्वाइन फ्लू से बचाव का सबसे बढ़िया उपाय है परहेज। जिसका पालन करके स्वाइन फ्लू के वायरस एच1एन1 से बचा सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को ठंडी चीजों कोल्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम जैसी चीजों से परहेज रखना चाहिए और ऐसा खाना खाना चाहिए ताकि इंसान की प्रतिरोधक क्षमता बढ़े।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी नई एडवायजरी में आर्युवैदिक और यूनानी तरीकों के इस्तेमाल पर खासा जोर दिया है। मंत्रालय के मुताबिक इन तरीकों के इस्तेमाल से प्रतिरोधक क्षमता खासी बढ़ जाती है और एच1एन1 वायरस का खतरा खासा कम हो जाता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष विभाग के हवाले से आर्युवैदिक और युनानी नुस्खे के कई तरीकों को अपनाने की सलाह भी दी है।

No comments:

Post a Comment