Wednesday, February 13, 2013

पंडित रविशंकर की सुपुत्री अनुष्का शंकर भी यौन शोषण की शिकार

भारत के महान सितारवादक पंडित रविशंकर की सुपुत्री और मां सरस्वती की उपासक सितार वादक अनु्ष्का शंकर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। अनुष्का ने कहा कि मैं औरतों के साथ होने वाले अत्याचार और यौन उत्पीड़न को समझ सकती हूं क्योंकि मेरे साथ भी यह घृणित कार्य हुआ है। मैंने भी बचपन में अपने ऊपर यह अत्याचार सहा है। मेरे साथ भी बचपन में यौन उत्पीड़न हुआ है, किसी ने मुझे जबरदस्ती छूने की कोशिश की है और यह तब हुआ जब मैं इस दर्द को समझती भी नहीं थीं।
अनुष्का ने कहा कि दिल्ली गैंगरेप में लड़की के ऊपर क्या गुजरी होगी यह बात मैं अच्छी तरह से समझ सकती हूं। मेरे साथ यह गंदा काम करने वाला वो व्यक्ति था जिसपर मेरे मां-बाप सबसे ज्यादा भरोसा करते थे। अनुष्का शंकर अब इस दर्द और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। अनुष्का शंकर महिला अपराधों के खिलाफ ऑन लाइन जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है। इस वेबसाइट का नाम है change.org जिसके साथ मिलकर अनुष्का अब लड़कियों और बच्चियों के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी। लंदन में रहने वाली सितारवादक अनुष्का ने कहा कि उन्हें आज भी अकेले जाने में, अंधेरे से , किसी पूरूष के द्वारा समय पूछने पर जवाब देने में डर लगता है। अनुष्का को हाल ही में ग्रैमी अवार्ड समारोह में देखा गया था। जहां उन्होंने अपने पिता पंडित रविशंकर का अवार्ड ग्रहण किया था।

No comments:

Post a Comment