Wednesday, February 6, 2013

रॉक बैंड गर्ल्स को फेसबुक पर धमकाने वालों पर केस दर्ज

कश्मीर के पहले महिला रॉक बैंड परगाश में शामिल लड़कियों को सोशल नेटवर्किंग साइट पर धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। धारा 66 और 506 यानी डराने और धमकाने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही धमकाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लेगी। फिलहाल ये तय नहीं हो पाया है कि प्रशासन संगीत को लेकर लड़कियों पर फतवा जारी करनेवाले मुफ्ती के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।
परगाश रॉक बैंड को अपना बैंड बंद करने की लगातार धमकियां मिल रही थी। इसके बाद श्रीनगर के मुख्य मुफ्ती ने भी बैंड के खिलाफ फतवा दिया था। देश भर में फतवे के खिलाफ विरोध को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आश्वस्त किया था कि लड़कियों को डरने की जरूरत नहीं है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। धारा 66 और 506 के तहत केस दर्ज किए गए हैं। मुफ्ती बशीरुद्दीन के फतवे के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है ये देखने वाली बात होगी या फिर वो अपना फतवा वापस लेंगे।

No comments:

Post a Comment