बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने
कांग्रेस नेता शकील अहमद के बयान पर कहा है कि शकील का बयान कांग्रेस को
बहुत भारी पड़ेगा। शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ताओं को बोलने से
पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि के बारे इस
तरह बोलना भारी पड़ सकता है।
गौरतलब
है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के
एसएससीआर कॉलेज में समारोह के दौरान कहा था कि गुजरात में नमक बनता है और
पूरे देश ने गुजरात का नमक खाया है। मोदी के इस बयान पर कांग्रेस नेता शकील
अहमद ने कहा कि गुजरात का नमक सबने खाया है। परंतु नमक खाकर भी मोदी ने
गुजरात का ही खून बहाया है।
शकील अहमद के इस बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि शकील अहमद
का बयान कांग्रेस को भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री
सुशील कुमार शिंदे ने हिंदू आतंकवाद पर जो कुछ भी कहा है, इसकी कोई माफ़ी
नहीं है। कांग्रेस की तो यह आदत है कि पहले गाली दो फिर यू टर्न ले लो और
अगर सुशील कुमार शिंदे सच में माफ़ी मांगना चाहते हैं तो तुरंत अपने बयान को
वापस लें और देश से माफ़ी मांगें।
No comments:
Post a Comment