चेन्नई में आईपीएल-6 की नीलामी में
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला। जहां ऑक्शन से पहले
उम्मीद की जा रही थी कि सबसे मंहगे खिलाड़ी माइकल क्लार्क और रिकी पॉन्टिंग
होंगे वहीं कंगारू टीम के यूवा खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल सबसे मंहगे खिलाडी़
बने। मैक्सवेल को मुंबई की टीम ने 5 कोरड़ 30 लाख में खरीदा।
मैक्सवेल
को मुंबई इंडियन्स फ्रैंचाईसजी ने 1 मिलियन डॉलर यानी 5.3 करोड़ रुपए में
खरीदा। जिस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान माइकल क्लार्क 2.1
करोड़ में बिके, वहां 24 साल के इस युवा खिलाड़ी को 5.3 करोड़ रुपए में
खरीदने के पीछे की सोच हैरत में जरूर डालती है। मैक्सवेल ने 8 वनडे
मुकाबलों में 32 की औसत से 197 रन बनाए हैं जबकि 9 टी-20 मुकाबलों में
उन्होंने 15 की औसत और 114 की सामान्य सी स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 47 रन
बनाए हैं और 5 विकेट झटके हैं।
मैक्सवेल की काबिलियत की चर्चा काफी होती है लेकिन अभी तक वो प्रतिभा मैदान
पर दिखी नहीं, इससे बड़ा संजोग क्या हो सकता है कि जिस दिन वो वेस्टइंडीज
के खिलाफ पर्थ वनडे में शून्य पर आउट हुए उसी दिन वो आईपीएल नीलामी के सबसे
महंगे खिलाड़ी साबित हुए, शायद मुंबई इंडियन्स को भरोसा है मैक्सवेल
आईपीएल-6 में अपने युवा जोश से कमाल कर देंगे।
No comments:
Post a Comment