Thursday, February 7, 2013

आमिर ने कब-कब धरा अलग-अलग रूप ?

आमिर खान पर हर बार कुछ अलग कर दिखाने का इतना जुनून सवार रहता है कि उसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं। फिर चाहे रूप बदल कर लड़कियों के कपड़े ही क्यूं ना पहनने पड़ें। आमिर ने एक बार फिर अपना रूप बदल लिया है। राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' के लिए आमिर शर्ट-कोट और घाघरा पहने नजर आए। आमिर खान जो भी करते हैं अलग अंदाज में करते हैं, इसलिए तो उनकी हर फिल्मह का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होता है।

No comments:

Post a Comment