गुजरात के साबरकांठा में सरंपच चुनाव हारने
के बाद एक उम्मीदवार के समर्थकों ने कई गांव वालों के हाथ खौलते तेल में
डाल दिए। बताया जा रहा है कि इस दरिंदगी की वजह से 40 लोगों के हाथ बुरी
तरह से जल गए जबकि एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस
के मुताबिक ये वारदात बीते रात की है। सरपंच चुनाव में हारने के बाद सरपंच
पद के सर्मथकों ने गांव वालों के हाथ उबलते हुए तेल में डाल दिए। इसमें 40
लोगों के हाथ बुरी तरह से जल गए और इस वारदात को देखने के चलते एक महिला
की सदमें से मौत हो गई। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपियों की तलाश
की जा रही है। हारने वाले प्रत्याशी का नाम गिरिश परमार बताया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment