हमेशा सदन में एक दूसरे की खिंचाई करने वाले
विधायक गुरुवार को उत्तरप्रदेश विधानसभा में एक सुर में सुर मिलाते नजर
आए। विधानसभा में सभी पार्टियों के विधायकों ने एक जुट होकर अपना वेतन
बढ़ाने की मांग की।
विधानसभा
में पार्टी लाइन से अलग सभी विधायकों ने एकजुट होकर वेतन बढाने की मांग
करते हुए कहा कि अध्यक्ष जी ईमानदारी से तो एक कप चाय भी नहीं पिला सकते।
सभी विधायकों की राय थी कि वेतन बढ़ाने का अधिकार सदन से ले लिया जाए और
प्राइस इंडेक्स के अनुसार इसमें बढ़ोतरी की जाए।
इस मौके पर कुछ विधायकों ने ये भी कहा कि मीडिया विधायकों की वेतन बढ़ने पर
बेवजह उनकी आलोचना करती है। जीरो ऑवर में बीजेपी के सतीश महाना ने कहा कि
अधिकारियों के वेतन विधायकों से अधिक होने का मामला उठाया। महाना के
मुताबिक इसकी वजह से कभी-कभी विधायकों को अपमान झेलना पड़ता है। महाना ने
कहा कि कई बार तो अधिकारी हमारा फोन भी नहीं उठाते हैं।
No comments:
Post a Comment