कश्मीर में सीआरपीएफ की फायरिंग में
एक युवक की मौत के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं अलगाववादियों ने बंद
का आयोजन किया है। घाटी के सभी इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। गुरुवार
को घाटी के स्कूल, कॉलेज, दुकानें बंद रहे और ट्रैफिक भी बंद कर दिया गया।
गुरुवार
सुबह हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के जवानों ने चहलकदमी
की और इसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। बुधवार को जोनिमार इलाके में
सीआरपीएफ की गोलीबारी में घायल अल्ताफ अहमद वनी की मौत के बाद राजधानी में
तनाव फैल गया और प्रदर्शन होने लगे।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीआरपीएफ ने
अकारण गोली चलाई। सीआरपीएफ का कहना है कि भीड़ की ओर से भारी पत्थराव के
बाद उसने गोली चलाई। सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अल्ताफ की मौत को
'जघन्य हत्या' करार दिया है। पार्टी ने कहा है कि अल्ताफ पार्टी का सक्रिय
कार्यकर्ता था।
अलगाववादी
संगठन हुर्रियत के दोनों धड़ों ने युवक की मौत के विरोध मे गुरुवार को बंद
का आह्वान किया था। अलगाववादी संगठन के एक घटक मुत्ताहिदा मजलिस-ए-मशवरात
(एमएमएम) ने संसद पर हमला मामले के दोषी अफजल गुरु का शव वापस करने की मांग
को लेकर एक माह तक चलने वाले विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम चला रखा है।
अफजल को नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में नौ फरवरी को फांसी की सजा दे दी गई
थी।
एमएमएम
ने लोगों से शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन करने के लिए कहा
है। उधर, श्रीनगर में सीआरपीएफ के एक कैंप पर हुए फिदायीन हमले के बाद
स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार शाम को मुख्यमंत्री अब्दुल्ला यहां
पहुंचे। हमले में पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए।
इस
बीच शहीद सुरक्षाकर्मियों को गुरुवार सुबह श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू एवं
कश्मीर के पुलिस महानिदेशक अशोक प्रसाद और सेना, सीआरपीएफ और पुलिस
अधिकारियों ने शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीदों के
शव उनके घरों को भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment