दिल्ली में फिदायीन हमले की साजिश के खुलासे
के बाद दिल्ली पुलिस ने एक स्केच जारी किया है। पुलिस के मुताबिक ये स्केच
उस शख्स का है जिसने जामा मस्जिद के करीब गेस्ट हाउस में विस्फोटकों से
भरा बैग रखा था। वहीं दूसरी तरफ आतंकी लियाकत शाह की गिरफ्तारी पर उठे
विवाद पर गृह मंत्रालय लगातार नजर बनाए हुए है और मुमकिन है इस मामले की
जांच के आदेश दे दिए जाएं।
पुलिस
का दावा है कि स्केच में दिख रहे आदमी ने ही जामा मस्जिद के नजदीक गेस्ट
हाउस में विस्फोटक से भरे बैग रखे थे। पुलिस के दावों की सच्चाई इसी शख्स
की गिरफ्तारी पर निर्भर करेगी इसीलिए दिल्ली पुलिस इसकी जोर-शोर से तलाश कर
रही है। दरअसल लियाकत शाह को गिरफ्तार कर वाहवाही लूट रही दिल्ली पुलिस पर
जम्मू कश्मीर सरकार और पुलिस शुरू से ही सवाल उठा रही है। इसको लेकर जम्मू
काश्मीर विधानसभा में हंगामा भी हो चुका है इसलिए स्केच वाले शख्स की
गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए काफी अहम है।
दिल्ली को फिदायीन हमले से बचाने का दावा कर रही दिल्ली पुलिस के सूत्रों
ने रविवार को बताया कि लियाकत शाह ने गोरखपुर से पाकिस्तान के एक फोन पर
बात की थी। ये फोन इरफान नाम के शख्स का था जिसमें उसे दिल्ली के जामा
मस्जिद के गेस्ट हाउस पहुंचने का आदेश दिया गया था। दिल्ली पुलिस के
सूत्रों के मुताबिक खुफिया सूचना थी कि दिल्ली में फिदायीन हमले की साजिश
रची जा रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक लियाकत को जब गिरफ्तार किया गया तो
उसके साथ कोई नहीं था। लियाकत ने अपनी पत्नी के जम्मू में होने की बात कही
थी।
दूसरी ओर लियाकत की गिरफ्तारी के बाद उसकी
पत्नी ये कह रही थी कि वो उस वक्त गोरखपुर में ही थी। दिल्ली पुलिस को
लियाकत के पास से एक चिप भी मिला है पुलिस इस चिप से सहारे आतंक की साजिश
को बेनकाब करने में जुटी हुई है इस बीच कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही
है।
पुलिस
सूत्रों के मुताबिक लियाकत के पास मिले माइक्रोएचडी कार्ड में शहरी इलाकों
की कई तस्वीरें हैं। पुलिस लियाकत से पूछताछ कर ये पता लगा रही है कि
कार्ड में इन तस्वीरों को किस मकसद से रखा गया। पुलिस के मुताबिक नेपाल में
यूनुस नाम का पाक अधिकारी इनकी मदद कर रहा था। पुलिस ये पता लगा रही है कि
यूनूस का क्या रोल था। दूसरी तरफ समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गृह
सचिव आर के सिंह ने जम्मू कश्मीर और दिल्ली पुलिस के दावों की जांच करने की
बात कही है।
No comments:
Post a Comment