दिल्ली में हुए बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म
के आरोपियों में से एक ने भारतीय वायुसेना के एक साक्षात्कार की तैयारी के
लिए ट्यूटर की मांग की है। आरोपी के वकील ने यह जानकारी दी।
मामले
के आरोपी विनय शर्मा के वकील ने सुनवाई करने वाली त्वरित अदालत के सामने
अर्जी पेश कर वायुसेना के सी वर्ग के साक्षात्कार की तैयारी में मदद की
गुहार लगाई है। शर्मा के वकील ने अदालत से रोजाना सुनवाई का आग्रह किया है।
उन्होंने उल्लेख किया कि उनके मुवक्किल को वायुसेना में एलडीसी वर्ग 'सी'
की लिखित परीक्षा में चुने जाने का पत्र मिला है।
शर्मा
के वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल को वायुसेना के एक साक्षात्कार में हाजिर
होने का बुलावा पत्र मिला है। उसे एक ट्यूटर या गाइड मुहैया कराया जाए। इस
जांच में सामान्य ज्ञान की परीक्षा शामिल होगी। उसे नौकरी मिल जाएगी और वह
एक अच्छा जीवन जीएगा। कमाई भी अच्छी होगी। वह अपने परिवार में रोटी जुटाने
वाला अकेला व्यक्ति है। वह वायुसेना की सेवा करेगा। अतिरिक्त सत्र
न्यायाधीश योगेश खन्ना ने पुलिस को इस अर्जी पर अपना जवाब सौंपने के लिए
कहा है। इस पर सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।
No comments:
Post a Comment