20 साल पहले हुए मुंबई बम धमाकों को
लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भले ही आ गया हो, मगर अब दोषियों की माफी को
लेकर एक बहस छिड़ गई है। संजय दत्त की माफी को लेकर बॉलीवुड और सियासी जगत
से तेज होती आवाजों के बीच अब एक दूसरी आरोपी जेबुन्निसा को लेकर भी बहस
शुरु हो गई है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मारकंडेय काटजू ने
जैबुन्निसा को भी माफी देने की अपील की है।
70
साल की जैबुन्निसा अनवर काजी को 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों
में भूमिका को लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 5 साल कैद की सजा सुनाई
थी। ये महिला अब अपनी बढ़ती उम्र और खराब सेहत का हवाला देकर माफी की अपील
कर रही है। इनकी इस अपील के साथ अब एक और आवाज जुड़ गई है। ये आवाज है
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मारकंडेय काट्जू की। काट्जू ने कहा है
कि वो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायण
को चिट्ठी लिखेंगे। जिसमें वो जैबुन्निसा को मानवीय आधार पर माफी देने की
मांग करेंगे।
दरअसल काट्जू पहले शख्स थे जिन्होंने संजय दत्त को भी माफी देने की अपील की
थी। जिसके बाद उनके समर्थन में बॉलीवुड से लेकर सियासी जगत की तमाम
हस्तियां खड़ी हो गई थीं। असल में संजय दत्त और जैबुन्निसा को एक ही अपराध
में सजा हुई है। दोनों को अवैध हथियार रखने के जुर्म में सजा हुई है।
जैबुन्निसा 8 महीने जेल में गुजार चुकी हैं।
ऐसे में परिवार का कहना है कि अगर संजय दत्त को माफी की बात हो सकती है तो जैबुन्निसा को क्यों नहीं?
जाहिर
है काट्जू जैसी बड़ी हस्ती के साथ ने जैबुन्निसा के परिवार को हौसला दिया
होगा और ये भी तय है कि आने वाले दिनों में इसे लेकर सियासत भी खूब होगी।
मगर सवाल ये कि क्या बढ़ते आतंकी घटनाओं के बीच सरकारें सच में माफी दे
पाएंगी। मालूम हो कि
इससे पहले काटजू
संजय दत्त के समर्थन में भी खत लिख चुके हैं। पूर्व न्यायाधिश काटजू का
कहना है कि संजय दत्त पिछले बीस सालों में बहुत सह चुके हैं और अब उन्हें
माफ कर देना चाहिए। हालांकि काटजू के इस बयान के बहस शुरु हो गई है। सवाल
उठ रहे हैं कि क्या सितारों के लिए कानून अलग है और आम जनता के लिए अलग?
No comments:
Post a Comment