होली का त्योहार हिंदुओं के लिए
काफी खास होता है, लोग महीनों पहले से इसकी तैयारियां शुरू कर देते हैं।
लेकिल उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक ऐसा मुस्लिम परिवार है जो 6 महीने
पहले से ही होली की तैयारियों में जुट जाता है। ये परिवार खासतौर पर होली
के लिए टोपियां बनाता है। अमरोहा में होली के लिए बनाई गई ये खास टोपियां
साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का भी प्रतीक है।
ये
मुस्लिम परिवार रात-दिन कड़ी मेहनत करके देश भर में होली की पहचान बन चुकी
‘शुभ होली’ लिखी टोपी तैयार करता है। अमरोहा से लगभग 50 लाख से अधिक
टोपियां पूरे देश में जाती हैं। इस कारोबार से देश विदेश में पहचान बना
चुके नसीम बेग का दावा है कि इन टोपियों की शुरूआत अमरोहा से ही हुई और
इनकी आपूर्ति यहीं से की जाती है।
No comments:
Post a Comment