Saturday, March 16, 2013

सीरिया ने दी लेबनान को आतंकी ठिकानों पर हमले की चेतावनी

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने लेबनान को चेतावनी दी है कि अगर बेरूत सीमा पर घुसपैठ रोकने और सुरक्षा बढ़ाने में नाकाम रहता है तो सीरिया, लेबनानी धरती पर स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला करेगा। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक सीरियाई विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, कि सीरियाई सेना संयम से काम ले रही है और सीरिया में घुसपैठ रोकने के लिए अब तक लेबनानी क्षेत्रों पर हमला नहीं किया गया है। लेकिन यह संयम हमेशा नहीं बरता जा सकेगा।
सीरिया का कहना है कि लेबनान से आतंकवादी गुट ने कई बार सीरिया में घुसपैठ किया है, और सीमावर्ती इलाकों में सीरियाई सेना को उनसे निपटना पड़ा है। दूसरी तरफ सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने पहले ही दावा किया था कि अमेरिकी सेना ने लेबनान और जार्डन की सीमा से सीरिया में घुसपैठ के उद्देश्य से हमले किए और अमेरिकी सेना सीरियाई विद्रोहियों की मदद के लिए आतंकवादी हमलों की तैयारी कर रही है। लेकिन अमेरिका ने सीरिया के विद्रोही गुटों को किसी तरह की सैन्य मदद उपलब्ध कराने से इंकार किया है।

No comments:

Post a Comment