Wednesday, March 27, 2013

ब्रिक्स देशों का होगा अपना बैंक,ब्रिक्स समिट में हुआ ऐलान

अब ब्रिक्स देशों का अपना बैंक होगा, जिसका इन देशों के बीच कारोबार बढ़ाने में अहम योगदान होगा। 2 दिन की ब्रिक्स समिट का समापन ब्रिक्स बिजनेस फोरम और ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक के ऐलान से हुआ। ब्रिक्स समिट के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ब्रिक्स देशों को मैन्यूफैक्चरिंग और इंफ्रा में सहयोग बढ़ाने की जरूरत है और इसमें ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक का अहम योगदान होगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिक्स को उदाहरण बनाना होगा और सबको साथ मिलकर काम करना होगा। समिट में शामिल वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने कहा कि भारत डेवलपमेंट बैंक के लिए 5000 करोड़ डॉलर की शुरुआती पूंजी पर सहमत है। ब्रिक्स देशों का लक्ष्य 10,000 करोड़ डॉलर का फंड बनाने का है जिससे आईएमएफ और दूसरी संस्थानों पर निर्भरता कम हो सके।

No comments:

Post a Comment