Saturday, March 23, 2013

टैक्स दाताओं को राहत, छुट्टी के दिन भी खुलेगें बैंक

भारतीय रिर्जव बैंक ने कर दाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अगले सप्ताह 29, 30 और 31 मार्च को बैंक खुले रखने का निर्देश दिया है। आरबीआई ने आज यहां जारी एक अधिसूचना में कहा है कि 29, 30 और 31 मार्च को राजपत्रित अवकाश और साप्ताहिक अवकाश के बावजूद बैंकों को सामान्य काम चालू रखना होगा।
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2012-13 के अंतिम दिन होने के कारण इन दिनों में करदाता टैक्स का भुगतान करेगें। आरबीआई ने कहा कि बैंकों को करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देर तक कामकाज जारी रखना होगा।

No comments:

Post a Comment