Saturday, March 16, 2013

अजमेर में शिक्षा अधिकारी के घर छापा, 2 करोड़ बरामद

राजस्थान के अजमेर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी के घर छापेमारी की है। इस अधिकारी का नाम नरेंद्र तंवर है। छापेमारी के दौरान अधिकारी के अजमेर और जयपुर के बैंकों में जमा करीब 2 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके अलावा तंवर के घर से चल अचल संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इस अफसर के घर से सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद हुए हैं। दरअसल एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिक्षा अधिकारी के घर आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की थी जिसके बाद इतनी बड़ी बरामदगी हुई।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भीलवाडा, नागौर, जयपुर की टीम को साथ लेकर छापा मारा। आय से अधिक संपति के मामले में मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने तंवर के जयपुर और अजमेर स्थित ठिकानों पर दबिश दी, साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में भी छापा मारा। एसीबी की पड़ताल में तवंर के आठ बैंक खातों में दो करोड़ रूपए और बेनामी जमीनों के दस्तावेज मिले है। इसके अलावा तवंर के घर से सोने चांदी के आभूषण भी बरामद हुए है। एसीबी आरोपी नरेंद्र तवंर से आय से अधिक सम्पति प्राप्त करने के तरीकों को लेकर तंवर से पूछताछ में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment