Monday, March 25, 2013

अब रामगोपाल यादव ने भी पढ़े आडवाणी की शान में कसीदे

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बाद अब पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता ने लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ की है। समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह की हां में हां मिलाते हुए कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि लालकृष्ण आडवाणी देश के बड़े नेता हैं। राम गोपाल यादव ने ये भी कहा कि एनडीए की सरकार यूपीए की सरकार से बेहतर थी।
रामगोपाल यादव ने कहा कि ये साफ है कि एनडीए की सरकार यूपीए से बेहतर थी। इस सरकार में तो रोजाना कोई नया घोटाला सामने आ रहा है। इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने एक सभा में कहा था कि लालकृष्ण आडवाणी देश के सबसे बड़े नेता हैं। वो कभी झूठ नहीं बोलते। आडवाणी ने बीजेपी को भी सच्चाई वाली पार्टी बताया था।
रविवार को सांगली की एक सभा में मुलायम सिंह यादव ने ये भी कहा कि 2014 के चुनाव या उसके बाद के चुनावों में किसी एक पार्टी की सरकार नहीं बनेगी। आने वाला वक्त गठबंधन सरकारों का है। एसपी सुप्रीमो ने समान विचारधारा वाले दलों से एक मंच पर आने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि देश में गठबंधन की राजनीति जारी रहेगी। मुलायम ने ये भी कहा कि आगे से यूपी में भी एक पार्टी की मजबूत सरकार बना पाना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राज्यों में भले ही एक पार्टी की सरकार बन जाए लेकिन दिल्ली में ऐसा होना मुश्किल है।

No comments:

Post a Comment