अफगानिस्तान में धीरे-धीरे क्रिकेट की
लोकप्रियता में बढ़ोतरी होने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र
सिंह धोनी की लोकप्रियता का जादू अफगानिस्तान में भी सिर चढ़ कर बोल रहा
है। एशियाई साइक्लिग चैंपियनशिप में खेलने पहुंची अफगानिस्तान की साइक्लिंग
टीम ने बताया कि वह भारतीय फिल्मों और क्रिकेट से काफी लगाव रखती है। साथ
ही उनके देश में क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ावा मिल रहा है।
अफगानिस्तान
की साइक्लिंग महासंघ के सचिव अनवर ने बताया कि अफगानिस्तान में फुटबाल
नंबर एक खेल है। लेकिन पिछले पांच सालों में क्रिकेट की लोकप्रियता में
इजाफा हुआ है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में अफगानिस्तान
क्रिकेट खेलने वाले देशों की सूची में एक मजबूत देश बन कर उभरेगा।
अफगानिस्तान की टीम ने पिछले दो ट्वेंटी-20
विश्व कपों के लिए क्वालीफाई किया था। अफगानिस्तान के परवान प्रांत से
ताल्लुक रखने वाली सलमा ककर ने कहा कि मुझे धोनी सबसे ज्यादा पसंद हैं।
मैंने ज्यादा क्रिकेट हालांकि नहीं देखा है लेकिन धोनी को एक टीवी विज्ञापन
के दौरान देखा था।
अफगानिस्तान
में खिलाड़ियों को पेश आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताते हुए सलमा ने
कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती बाहर जाकर अभ्यास करना है। अक्सर पुरुष
हमें घूर कर देखते हैं और हमें अपने पूरे शरीर को ढक कर रखना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment