सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और
कांग्रेस सांसद बेनी प्रसाद वर्मा के बीच कल संसद में हुई तकरार का असर अब
नजर आने लगा है। आज दिल्ली में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सांसद
बेनी प्रसाद वर्मा शामिल नहीं पहुंचे। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई
इस बैठक में बेनी के अलावा कांग्रेस के सभी सांसद मौजूद रहे।
बेनी
के इस बैठक से नदारद रहने को कल के उनके बयान और उससे पैद हुए विवाद से
जोड़ा जा रहा है। कल बेनी ने लोकसभा में तल्ख बयान देते हुए सपा प्रमुख
मुलायम सिंह यादव को निशाना बनाते हुए कहा था कि उनके आतंवादियों से संबंध
हैं। इस पर मुलायम ने उन्हें औकात में रहने की नसीहत दे डाली थी।
संसद में दोनों की तू-तू मैं मैं पर खासा हंगामा मचा। सपा ने बेनी प्रसाद
को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग तक की। वहीं कांग्रेस ने इस मामले
पर परोक्ष रूप से मुलायम का ही साथ दिया और बेनी को संयमित व्यवहार करने की
नसीहत दी। माना जा रहा है कि कांग्रेस के इसी रवैये के नाराज बेनी बैठक
में नहीं पहुंचे।
No comments:
Post a Comment