Wednesday, March 27, 2013

करगिल पाकिस्तानी फौज का सबसे सफल ऑपरेशन: मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि करगिल में भारत के खिलाफ लड़ाई पर पाकिस्तान को गर्व होना चाहिए। करीब साढ़े चार साल बाद पाकिस्तान लौटे मुशर्रफ का कहना है कि करगिल अभियान पाकिस्तानी फौज का सबसे सफल ऑपरेशन है। आपको याद दिला दें कि 1999 में पाकिस्तानी सैनिक सरहद पार कर भारतीय सीमा में घुस गए थे। करगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए खदेड़ दिया था।
मुशर्फ करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के आर्मी चीफ थे। 1999 में भारतीय फौजों के हाथों पाकिस्तानी फौजियों को करगिल में मुंह की खानी पड़ी थी। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ का कहना है कि पाकिस्तान को करगिल ऑपरेशन पर गर्व होना चाहिए। गौरतलब है कि पाकिस्तानी मीडिया परवेज मुशर्रफ की करगिल युद्ध के दौरान भूमिका की आलोचना करता आया है। मुशर्रफ का दावा है कि पाकिस्तान में फौज की जीत को राजनीतिक हार बना दिया गया। साफ है कि पाकिस्तान पहुंचकर मुशर्रफ अपने चुनावी एजेंडे में जुट गए हैं। अपनी छवि के साथ साथ वो करगिल युद्ध में उठाए गए कदमों का भी बचाव कर रहे हैं। चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पूर्व जनरल की इन बातों का असर पाकिस्तानी आवाम पर कितना होता है। ये तो चुनाव के बाद आए नतीजों ही बताएंगे।

No comments:

Post a Comment