Wednesday, March 27, 2013

तीसरी तिमाही में करेंट अकाउंट घाटा 6 % रहने का अनुमान!

बाजार की नजर आज आने वाले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के करेंट अकाउंट घाटे पर होगी। सूत्रों के मुताबिक वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में करेंट अकाउंट घाटा 6 फीसदी के करीब पहुंच सकता है। हालांकि सरकार करेंट अकाउंट घाटे को कम करने के लिए विदेशी निवेश बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है।
वहीं सरकार डेट इंस्ट्रूमेंट्स में एफआईआई की सीमा बढ़ाकर 5 अरब डॉलर करने पर भी विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक करेंट अकाउंट घाटे का बोझ कम करने के लिए सरकार सिक्योरिटीज पर विदहोल्डिंग टैक्स 5 फीसदी तक घटा सकती है। वहीं सरकार डिफेंस और न्यूज मीडिया में एफडीआई की सीमा 49 फीसदी तक बढ़ाने का विचार कर रही है।

No comments:

Post a Comment