Saturday, March 23, 2013

बांग्लादेश में तूफान: 10 लोगों की मौत, 200 घायल

बांग्लादेश में शुक्रवार की शाम आए तूफान की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई है और 200 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि तूफान बांग्लादेश के पूर्वी ब्राह्मणबरिया जिले में आया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नूर महमूद मोजूमदार ने कहा कि तूफान की वजह से सैकड़ों घर, पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, साथ ही चार उप-जिलों में खेत में खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान हुआ।
अधिकारियों के मुताबिक कुछ मिनटों तक चली तूफान की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसके साथ ओलावृष्टि भी हुई, तूफान की गति इतनी ज्यादा थी कि कई घर ताश के पत्तों की तरह ढ़ेर हो गए। ज्यादातर लोगों की मौत मकानों और पेड़ों के गिरने से हुई है। फिलहाल इलाके में राहत और बचाव का काम जारी है।

No comments:

Post a Comment