Saturday, March 16, 2013

मेक्सिको: पटाखों से भरी गाड़ी में विस्फोट, 9 की मौत

मेक्सिको के त्लाक्सकाला राज्य में शुक्रवार को एक धार्मिक समारोह के दौरान पटाखों से भरी एक गाड़ी में विस्फोट से नौ लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को त्लाक्सकाला और पड़ोसी राज्य प्यूब्ला के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
त्लाक्सकाला की आपातकालीन सेवा प्रमुख जोस मैटोस मोरालेस ने पत्रकारों को बताया, कि दुर्भाग्य से नौ लोग हादसे में मारे गए हैं। घायलों की निश्चित संख्या की जानकारी हमें नहीं है। जुलूस में शामिल किसी व्यक्ति ने पटाखे छोड़े और उसमें से एक पटाखा पास में खड़े पटाखों से भरी गाड़ी पर जा गिरा, जिससे वहां विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में सड़क से गुजर रहे धार्मिक जुलूस लोग आ गए जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment