Saturday, March 23, 2013

अरविंद केजरीवाल आज से अनिश्चिकालीन उपवास पर

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल आज से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव से राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे केजरीवाल ने बिजली-पानी के मुद्दे पर असहयोग आंदोलन का ऐलान किया है। केजरीवाल का आरोप है कि बिजली कंपनियों और सरकार मिलीभगत कर आम लोगों से ज्यादा बिल वसूल रही हैं। लिहाजा जनता को बिल नहीं भरना चाहिए। उधर, चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को मान्यता दे दी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने आम आदमी की परेशानी को सरकार के खिलाफ हथियार बनाने का फैसला किया है, लोगों के गुस्से को धार देते हुए पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल बिजली-पानी के बढ़े हुए बिलों के खिलाफ अनिश्तिकालीन उपवास शुरू कर रहे हैं।
23 मार्च यानी भगत सिंह के शहादत दिवस पर शुरू हो रहे इस आंदोलन का पहला चरण सुंदरनगरी में उपवास से होगा। केजरीवाल की मांग है कि दिल्ली में बिजली -पानी की कीमतें कम की जाएं। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि या तो वो बिजली और पानी का बिल न भरे, और अगर भरें भी तो सिर्फ आधा, केजरीवाल ने शीला दीक्षित सरकार पर बिजली कंपनियों से मिलीभगत का आरोप भी लगाया। दरअसल आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि वो खुद को दिल्ली की जनता के हक की असल पैरोकार साबित करे। आंदोलन में सरकार से कोई मांग नहीं की जाएगी। बल्कि कोशिश लोगों को दिल्ली सरकार के खिलाफ और आम आदमी पार्टी के साथ खड़ा करने की है। उधर कांग्रेस और बीजेपी केजरीवाल के इस दांव से परेशान तो हैं लेकिन तवज्जो देते नहीं दिखना चाहतीं। 
अरविंद केजरीवाल इस अनशन में अन्ना हजारे को भी बुलाना चाहते थे, लेकिन राजनीतिक पार्टी का मंच होने के कारण अन्ना ने साफ इनकार कर दिया। बहरहाल, उपवास शुरू करने से पहले केजरीवाल के लिए अच्छी खबर ये आई कि चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को मान्यता दे दी। 

No comments:

Post a Comment