Sunday, March 31, 2013

BJP ने शिवपाल से पूछा, बेनी पर कार्रवाई क्यों नहीं करते

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश इकाई ने सोमवार को कहा कि यदि प्रदेश के सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव को लगता है कि केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा अफीम की तस्करी में लिप्त हैं तो उनकी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती? बीजेपी की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि शिवपाल ने बेनी पर अफीम की तस्करी करने का आरोप लगाया है। प्रदेश में सरकार शिवपाल की है और वह कैबिनेट मंत्री हैं। फिर वह बेनी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते?
पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी (एसपी) और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ केवल खोखली बयानबाजी करते हैं। इनका उद्देश्य केवल प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था से लोगों का ध्यान भटकाना है। एसपी और कांग्रेस की नूरा-कुश्ती में एक अन्य सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) भी कूद पड़ी है। पाठक ने कहा कि इससे पहले लोकसभा में बेनी ने मुलायम पर आतंकवादियों का साथ देने का आरोप लगाया। साफ है कि कांग्रेस और एसपी एक-दूसरे पर केवल आरोप लगाना जानते हैं कार्रवाई करना नहीं जानते।
बीजेपी नेता ने कहा कि गर्मी का मौसम अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुआ कि पानी का संकट पैदा होने लगा। इसी तरह कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार हमेशा से कटघरे में रही है। जनहित के मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय केंद्र और राज्य सरकार एक-दूसरे पर आरोप लगाने का काम कर रही है।

No comments:

Post a Comment