Saturday, March 23, 2013

कोटला टेस्ट सचिन का भारत में आखिरी टेस्ट मैच!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहा टेस्ट मैच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। अगर सूत्रों की माने तो दिल्ली को फिरोजशाह कोटला मैदान में चल रहा ये टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर का भारत में आखिरी टेस्ट मैच होगा। इस सीरीज के बाद भारत में अगले 14 महीनों तक कोई टेस्ट मैच नहीं होने वाला है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन तेंदुलकर का ये टेस्ट मैच भारत में आखिरी टेस्ट होगा। आज का ये टेस्ट मैच देखने के लिए सचिन के भाई खासतौर पर मुंबई से दिल्ली आए हैं। सचिन के फैंस भी आज यही चाहेंगे कि आज के मैच में सचिस शतक लगाएं। वैसे भी सचिन को टेस्ट में शतक लगाए दो साल का समय बीत चुका है।
तकरीबन सवा दो साल पहले अफ्रीकी सरज़मी पर जब सचिन ने अपने टेस्ट करियर का 51वां शतक जड़ा था, तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि मास्टर टेस्ट में तिहाई का आंकड़ा छूने के लिए तरस जाएंगे लेकिन सच्चाई यहीं है। इसमें किसी को शक नहीं की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में सचिन के बल्ले से 81 रन निकले थे तो सचिन की बल्लेबाज़ी पूरी तरह अपने शबाब पर थी। मोहाली में भी सचिन 37 रन की पारी में भी रंग में दिख रहे थे। बावजूद इसके कभी शतक दर शतक जड़ने वाले मास्टर सेंचुरी नहीं बना पा रहे हैं। सचिन ने मौजूदा सीरीज़ की 3 टेस्ट की 5 पारियों में 40 से कम की औसत से 159 रन बनाए हैं। जनवरी 2011 में शतक जड़ने के बाद सचिन ने 36 टेस्ट पारियां खेली हैं जिसमें 33 (33.12) की मामूली औसत से महज़ 1126 रन बनाए हैं। सचिन के करियर में टेस्ट में शतक का सूखा कभी इतना लंबा नहीं रहा है और अब तो वो बिना शतक सबसे ज्यादा पारियां खेले वाले भारतीयों की लिस्ट में भी आठवें नंबर आ गए हैं।

No comments:

Post a Comment